10 March 2025
Pradyumn Thakur
क्या आपने कभी सोचा है कि कोई पृथ्वी का चक्कर लगा सकता है? एक ऐसा सुपर प्लेन सामने आया है जो असंभव दिखने वाली बात को संभव कर सकता है.
दरअसल, अमेरिका की एक कंपनी का यह दावा है कि वे महज डेढ़ घंटे में पृथ्वी का चक्कर लगा सकते है.
अमेरिका की इस कंपनी का नाम रेडियन एयरोस्पेस है. यह कंपनी एक विमान तैयार रही है.
इस विमान से पृथ्वी का चक्कर लगा पाना बिल्कुल आसान हो जाएगा.
इस विमान का नाम 'स्पेस प्लेन' है. यह विमान तकरीबन 29 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है.
उड़ान भरने के साथ ही यह 95 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगा सकता है. रॉकेट पावर वाले इस विमान को 'रेडियन वन' नाम दिया गया है.
यह भविष्य में स्पेस टूरिज्म तथा सुपरफास्ट अंतरराष्ट्रीय यात्रा का नया जरिया भी बन सकता है. इसमें एक साथ पांच लोग यात्रा कर सकेंगे.