30 March 2025
Pradyumn Thakur
किचन में दाग धब्बे होना आम बात है. इन दाग धब्बों से लोग अक्सर परेशान हो जाते है.
ऐसे में आइए आपको ये बताते है कि किचन में पड़ा सिलेंडर का दाग कैसे हटा सकते है.
सबसे पहले बेकिंग सोडा और सिरके का पेस्ट बनाएं. इसे दाग पर लगाकर कुछ मिनट छोड़ दें. इसके बाद मुलायम ब्रश से रगड़कर पानी से धो लें.
इसके अलावा एक बाल्टी में गुनगुने पानी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं.
इसके मिश्रण को दाग पर डालकर ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो दें.
तीसरा उपाय ये है कि एक कप में लिक्विड सोडा और 2 चम्मच टूथपेस्ट मिलाकर दाग पर छिड़कें. 10-15 मिनट बाद स्टील स्क्रबर से रगड़ें और गीले कपड़े से साफ कर लें.