07 Jan
satish vishwakarma
सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं पेश की हैं. इन्हीं में से एक है महिला बचत प्रमाणपत्र स्कीम.
यह एक प्रकार की डिपॉजिट योजना है, जिसके तहत महिलाएं दो साल तक पैसा निवेश कर सकती हैं. इस योजना के माध्यम से उन्हें उच्च ब्याज दरों का लाभ मिल सकता है.
वर्तमान में, सरकार इस योजना के तहत 7.5% की ब्याज दर मिलता है. हालांकि, इस योजना में निवेश की समय सीमा सीमित है और इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तक है.
पैसे की सुरक्षा: इस योजना में आपका पैसा सुरक्षित रहेग. गारंटीड रिटर्न: निवेश पर आपको निश्चित रिटर्न मिलेगा.
यह योजना अन्य निवेश योजनाओं की तुलना में अधिक लाभ देती है. यदि कोई महिला दो साल के लिए किसी अन्य बचत योजना में निवेश करती है, तो उसे इस योजना के मुकाबले कम लाभ मिलेगा.
इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड) केवल दो साल का है. दो साल के भीतर ही आपको एकमुश्त राशि प्राप्त हो जाएगी. इसमें आपका पैसा अटकता नहीं है, और आवश्यकता पड़ने पर आप पार्शियल विद्ड्रॉल भी हो सकता है.
इस योजना में उम्र को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. किसी भी उम्र की महिला या लड़की इसका लाभ ले सकती है. इसमें महिलाएं ₹1,000 से लेकर ₹2,00,000 तक निवेश कर सकती हैं.
यदि कोई महिला ₹2,00,000 का निवेश करती है और उसे 7.5% की ब्याज दर मिलती है, तो उसे दो साल में ₹32,044** तक का ब्याज प्राप्त हो सकता है.