5 साल में इस शेयर ने दिया अपने निवेशकों को 1,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न

11 Sept 2024

 Tejas chaturvedi

इस स्टॉक का नाम अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड है.

कंपनी फिलहाल 9,941 के भाव पर कारोबार कर रही है.

शेयर ने पिछले एक साल में 101 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

शेयर ने पिछले 5 साल में 1,700 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.

कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 44.1 फीसदी CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है.

शेयर का मार्केट कैप 39,932 करोड़ है. पीई रेशियो 48.1 है.

कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 44.1 फीसदी CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है.

अपार इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो कंडक्टर, केबल, पॉलिमर, लुब्रिकेंट, और स्पेशियलिटी ऑयल बनाती है. यह कंपनी भारत के विद्युतीकरण में योगदान देती है.