21 Feb 2025
Satish Vishwakarma
भारत और पाकिस्तान का विभाजन 1947 में हो गया था, लेकिन आज भी दोनों देशों में कुछ ऐसे शहर और गाँव हैं, जिनके नाम एक जैसे हैं.
हैरानी की बात यह है कि भारत के दक्षिणी राज्यों के कुछ शहरों के नाम पाकिस्तान के शहरों से मेल खाते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से शहर हैं, जिनके नाम एक समान हैं.
एक ही नाम
भारत के पंजाब राज्य के दक्षिण-पश्चिम में स्थित फरीदकोट एक प्रसिद्ध शहर है. वहीं, पाकिस्तान में भी फरीदकोट नाम का एक गाँव है.
फरीदकोट
पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित करतारपुर, पंजाब प्रांत में आता है. वहीं, भारत में करतारपुर पंजाब राज्य के जालंधर जिले में स्थित एक नगर है.
करतारपुर
पाकिस्तान एक देश है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार के पूर्णिया जिले में भी ‘पाकिस्तान’ नाम का एक गाँव स्थित है.
पाकिस्तान
दिल्ली का चांदनी चौक अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी एक जगह ‘चांदनी चौक’ के नाम से जानी जाती है.
चांदनी चौक
भारत में सैदपुर उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा किनारे बसा एक शहर है. वहीं, पाकिस्तान में इस्लामाबाद के पास भी ‘सैदपुर’ नामक एक शहर है.
सैदपुर
मुजफ्फरगढ़ भारत में मध्य प्रदेश का एक शहर है, जबकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी इसी नाम का एक जिला स्थित है.
मुजफ्फरगढ़
भारत में मुजफ्फराबाद उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक गांव है, जो सहारनपुर मुख्यालय से लगभग 23 किलोमीटर दूर स्थित है. वहीं, पाकिस्तान में भी एक शहर ‘मुजफ्फराबाद’ के नाम से जाना जाता है.
मुजफ्फराबाद
मुजफ्फरपुर भारत के बिहार राज्य का एक प्रसिद्ध जिला है. वहीं, पाकिस्तान के सियालकोट में भी ‘मुजफ्फरपुर’ नाम का एक गाँव है.
मुजफ्फरपुर
भारत में गोपालपुर ओडिशा राज्य का एक शहर है. वहीं, पाकिस्तान के मुल्तान में भी ‘गोपालपुर’ नामक एक गाँव स्थित है.
गोपालपुर
भारत में मोहनपुर मध्य प्रदेश राज्य में एक गाँव है. इसी तरह, पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के पास भी ‘मोहनपुर’ नाम का एक गाँव है.
मोहनपुर
राजकोट भारत के गुजरात राज्य का एक प्रसिद्ध शहर है. वहीं, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी ‘राजकोट’ नामक एक शहर मौजूद है.
राजकोट
भारत में सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का एक शहर है, जबकि पाकिस्तान में भी ‘सुल्तानपुर’ नाम का एक गाँव स्थित है.
सुल्तानपुर