16 March 2025
Satish Vishwakarma
धरती पर नदियां जीवनदायिनी हैं. ये घाटियां बनाती हैं, पर्यावरण को संजीवनी देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां एक भी नदी नहीं बहती? आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में.
दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक, लेकिन यहां कोई नदी नहीं बहती है. यह देश 70 फीसदी से अधिक पीने का पानी समुद्री जल को साफ करके प्राप्त करता है.
सऊदी अरब
यह तेल और गैस से भरपूर अमीर देश भी बिना नदी वाला है. यहां 99 फीसदी से अधिक पानी समुद्री जल को साफ करके निकाला जाता है.
कतर
दुबई और अबू धाबी जैसे आलीशान शहरों वाला यह देश भी बिना किसी स्थायी नदी के है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
यह एक छोटा द्वीपीय देश है, जहां कोई नदी नहीं है. पानी के लिए यह देश भूमिगत स्रोतों और समुद्री जल को साफ करने की तकनीक पर निर्भर है.
बहरीन
कुवैत भी एक शुष्क देश है जहां पानी की भारी कमी रहती है. यह अपनी जल आवश्यकताओं के लिए मुख्य रूप से समुद्री जल को पीने योग्य बनाकर उपयोग करता है.
कुवैत
दुनिया का सबसे छोटा देश, जो इटली के भीतर स्थित है, यहां कोई नदी नहीं है. इस देश की जल आपूर्ति पूरी तरह से इटली पर निर्भर है.
वेटिकन सिटी
समुद्र के बीच बसा यह खूबसूरत द्वीप समूह किसी भी नदी से रहित है. यहां लोग वर्षा जल, समुद्री जल को साफ करके इस्तेमाल करते हैं.
मालदीव