08 March 2025
Pradyumn Thakur
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी 8 मार्च 1985 को हुई थी. आज उनकी शादी को 40 साल पूरे हो गए.
पहली बार उनकी मुलाकात साल 1984 में हुई थी जब कोकिलाबेन अंबानी और धीरूभाई अंबानी ने नीता को देखा था.
मुकेश और नीता ने एक-दूसरे से बहुत बातें की और जल्द ही गहरी दोस्ती बन गई.
तीन हफ्तों के बाद मुकेश ने नीता से शादी के लिए प्रपोज किया. मुकेश ने मुंबई की एक ट्रैफिक सिग्नल पर कार रोककर नीता से पूछा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
8 मार्च 1985 को नीता और मुकेश की भव्य शादी हुई. नीता ने अपनी शादी में दो साड़ियां पहनीं थी. पहली पनेटर और दूसरा घरचोला.
पनेटर साड़ी को उसके मायके वाले परिवार ने दिया था और घरचोला साड़ी को मुकेश के परिवार ने दिया था.
नीता के ब्राइडल लुक में छोटे कड़े, हाथफूल, आधा चांद मंग टीका और पारंपरिक नथ थी. उनका मेकअप सिंपल था. इसमें फीटे बिंदी और हल्का आई मेकअप था.