आज है मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की सालगिरह, तस्वीरों में देखें नीता ने क्या पहना था अपनी शादी में... 

08 March 2025

Pradyumn Thakur

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी 8 मार्च 1985 को हुई थी. आज उनकी शादी को 40 साल पूरे हो गए.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

पहली बार उनकी मुलाकात साल 1984 में हुई थी जब कोकिलाबेन अंबानी और धीरूभाई अंबानी ने नीता को देखा था.  

इस दिन हुई थी मुलाकात

मुकेश और नीता ने एक-दूसरे से बहुत बातें की और जल्द ही गहरी दोस्ती बन गई.

ऐसे बने दोस्त

तीन हफ्तों के बाद मुकेश ने नीता से शादी के लिए प्रपोज किया. मुकेश ने मुंबई की एक ट्रैफिक सिग्नल पर कार रोककर नीता से पूछा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?  

मुकेश ने किया प्रपोज

8 मार्च 1985 को नीता और मुकेश की भव्य शादी हुई. नीता ने अपनी शादी में दो साड़ियां पहनीं थी. पहली पनेटर और दूसरा घरचोला.  

मुकेश और नीता की भव्य शादी

पनेटर साड़ी को उसके मायके वाले परिवार ने दिया था और घरचोला साड़ी को मुकेश के परिवार ने दिया था.

नीता ने क्या पहना था

नीता के ब्राइडल लुक में छोटे कड़े, हाथफूल, आधा चांद मंग टीका और पारंपरिक नथ थी. उनका मेकअप सिंपल था. इसमें फीटे बिंदी और हल्का आई मेकअप था.

ये मेकअप था शामिल