12 Ian 2025
VIVEK SINGH
कोलंबिया का शहर बैरेंकीला इस रैंकिंग में टॉप पर है. यहां 10 किलोमीटर की दूरी तय करने में औसतन 36 मिनट से अधिक समय लगता है, जो कि दुनिया में सबसे अधिक है.
कोलकाता, बैंगलोर और पुणे, ये तीन भारतीय शहर 33 मिनट से अधिक समय में 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. इन शहरों में ट्रैफिक बहुत ज्यादा है.
लंदन यूरोप का सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर है. यहां औसतन 10 किलोमीटर की यात्रा में 33 मिनट और 17 सेकंड का समय लगता है, जो यूरोप में सबसे अधिक है.
जापान का क्योटो और फिलीपींस का डावाओ एशिया के सबसे ट्रैफिक प्रभावित शहरों में शामिल हैं. दोनों शहरों का स्थान टॉप 10 में है.
फ्रांस के शहर बोर्डो में 10 किलोमीटर की यात्रा करने में 31 मिनट का समय लगता है. वहीं पेरिस में यह समय 28 मिनट और 53 सेकंड है. दोनों ही शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या है.
मैक्सिको सिटी के बारे में रिपोर्ट बताती है कि यहां की सड़कों पर औसतन यात्रा समय 52% अधिक होता है. यह दुनिया का सबसे हाई ट्रैफिक रेट वाला शहर है.
बैंकॉक, थाईलैंड में भी ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत गंभीर है. यहां ट्रैफिक रेट 50% से अधिक है, यानी यहां भी सफर के दौरान ज्यादा समय लगता है.
यूरोप के शहर बुखारेस्ट (रोमानिया) और डबलिन (आयरलैंड) में भी ट्रैफिक जाम की रेट बहुत अधिक है. बुखारेस्ट में ट्रैफिक रेट 48% है, और डबलिन में यह 50% तक पहुंच जाती है.
TomTom Traffic Index 2024 का डेटा 500 शहरों से लिया गया है और यह हमें ट्रैफिक की स्थिति को समझने में मदद करता है. यह डेटा 600 मिलियन कनेक्टेड डिवाइसों से प्राप्त किया गया है, जैसे स्मार्टफोन और कार नेविगेशन सिस्टम.