इन देशों का होगा जलवा
टॉप 10 में होगी इकोनॉमी
15 Oct 2024
Pratik Waghmare
IMF के तहत, 2025 में भी अमेरिका सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रहेगी. इसकी GDP $29.8 अरब हो सकती है.
अमेरिका
चीन दूसरे नंबर पर रहेगा, इसकी GDP $19,790 अरब हो सकती है, अभी इसकी GDP $18.5 अरब है.
चीन
तीसरे पर जर्मनी होगा, इसकी GDP $4.7 अरब हो सकती है जो अभी $4.591 अरब है.
जर्मनी
जापान को पछाड़ कर भारत चौथे पर आ जाएगा, इसकी GDP $4.340 अरब की हो सकती है जो आगे तेजी से बढ़ेगी.
भारत
जापान एक पायदान फिसल कर पांचवें पर आ जाएगा जिसकी GDP $4,310 अरब हो सकती है.
जापान
यूके छठे नंबर पर बना रहेगा इसकी GDP 3,685 अरब डॉलर होने की संभावना है.
यूनाइटेड किंगडम
फ्रांस की रैंक 7वीं रहेगी जिसकी GDP 3,223 अरब डॉलर की हो सकती है.
फ्रांस
8वीं रैंक पर ब्राजील आ जाएगा, इसकी GDP $2,438 अरब हो सकती है. यह भी आगे तेजी से बढ़ेगा.
ब्राजील
इटली 8वीं रैंक से फिसलकर 9वीं पर आ सकता है, इसकी GDP $2,390 अरब हो सकती है.
इटली
टॉप 10 की लिस्ट में 10वीं रैंक कनाडा की होगी, इसकी GDP 2,361 अरब डॉलर हो सकती है.
कनाडा