ये हैं भारत की टॉप 5   यूनिकॉर्न कंपनिया

11 Dec 2024

Tejaswita Upadhyay

फोर्ब्स इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, 349.67 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन के साथ, भारत यूनिकॉर्न काउंट में तीसरे स्थान पर है.

टॉप इंडियन  यूनिकॉर्न्स

स्विगी-समर्थित बाइक टैक्सी स्टार्टअप Rapido ने 2024 में यूनिकॉर्न का दर्जा पाया. वेस्टब्रिज कैपिटल के नेतृत्व में 120 मिलियन डॉलर फंडिंग ने इसे यह मुकाम दिलाया

Rapido

मई 2024 में Porter यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुआ. Tiger Global द्वारा समर्थित इस लॉजिस्टिक्स कंपनी ने फ्रेश फंडिंग और ESOP बिक्री से 1 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन हासिल की

Porter

Perfios ने मार्च 2024 में 80 मिलियन डॉलर की फंडिंग से यूनिकॉर्न का दर्जा पाया. यह फिनटेक कंपनी बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर में 18 देशों में सेवाएं देती है

Perfios

Krutrim AI Designs ने 2024 में 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई और सबसे तेज यूनिकॉर्न बनने का रिकॉर्ड बनाया. इसका मूल्यांकन 1 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया

Krutrim AI Designs

InCred ने 60 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाकर 2024 का दूसरा यूनिकॉर्न बनने का खिताब हासिल किया. यह NBFC एजुकेशन, पर्सनल और बिजनेस लोन सेवाएं मुहाया करता है

 InCred

Hurun Global Unicorn Index 2024 के अनुसार, भारत ने देश के बाहर 109 यूनिकॉर्न्स सह-स्थापित किए, जो घरेलू 67 यूनिकॉर्न्स से अधिक हैं.

टॉप इंडियन यूनिकॉर्न्स

ये स्टार्टअप्स न केवल नई टेक्नोलॉजी और समाधान ला रहे हैं बल्कि देश में रोजगार के बड़े अवसर भी पैदा कर रहे हैं.

टॉप इंडियन यूनिकॉर्न्स

2024 में भारतीय स्टार्टअप्स ने ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाई. इन टॉप यूनिकॉर्न्स ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत इनोवेशन और ग्रोथ में  आगे है.

टॉप इंडियन यूनिकॉर्न्स