USA में नौकरी चाहिए? इन 7 जॉब्स से मिल सकती है हाई सैलरी और करियर ग्रोथ

2 March 2025

Tejaswita Upadhyay

अमेरिका में काम करने से बेहतर वेतन, हाई क्वालिटी लाइफ और शानदार करियर ग्रोथ मिलती है. लिस्ट में दिए टॉप 7 नौकरियों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे विदेशी पेशेवरों के लिए भी अवसर खुल रहे हैं.

अमेरिका में करियर ग्रोथ

यह अमेरिका में सबसे लोकप्रिय नौकरी है. नर्स प्रैक्टिशनर मरीजों की देखभाल करते हैं, फिजिकल एग्जाम लेते हैं, लैब रिपोर्ट का विश्लेषण करते हैं और दवाएं लिखते हैं. इनकी मांग काफी ज्यादा है और सैलरी भी आकर्षक होती है.

नर्स प्रैक्टिशनर

आईटी मैनेजर किसी संगठन में तकनीकी जरूरतों का आकलन करते हैं, हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर अपग्रेड प्लान करते हैं और तकनीकी लागतों पर नजर रखते हैं. यह एक हाई सैलरी वाली नौकरी है जिसमें छह अंकों की सैलरी दी जाती है.

IT मैनेजर

इस भूमिका में पेशेवर मरीजों के इलाज और निदान में डॉक्टरों की सहायता करते हैं. आने वाले वर्षों में इस जॉब की मांग काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीद है जिससे यह करियर ग्रोथ के लिए शानदार विकल्प बन सकता है.

फिजिशियन असिस्टेंट

इस जॉब प्रोफाइल में बिजनेस या ऑर्गनाइजेशन की वित्तीय गतिविधियों का प्रबंधन करना शामिल है. 2033 तक इसमें 16.5% की ग्रोथ और 1,38,300 नई नौकरियों की संभावना है, जिससे यह वित्त क्षेत्र में एक बेहतरीन विकल्प बनता है.

फाइनेंशियल मैनेजर

यह पेशेवर सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करने, अपग्रेड करने और उनकी सिफारिश करने का काम करते हैं. 2023 से 2033 के बीच इस क्षेत्र में 3 लाख नई नौकरियों की संभावना जताई गई है, जिससे इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है.

सॉफ्टवेयर डेवलपर

साइबर सुरक्षा खतरों की बढ़ती घटनाओं के कारण, इस भूमिका की अहमियत बढ़ गई है. ये प्रोफेशनल कंपनियों में सुरक्षा सिस्टम तैयार करते हैं और साइबर हमलों को रोकने के लिए रणनीतियां बनाते हैं.

इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट

यह जॉब हेल्थकेयर सेक्टर के प्रशासनिक और प्रबंधन कार्यों से जुड़ी होती है. इसमें अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और ग्रुप प्रैक्टिसेज में वर्क शेड्यूल तैयार करना और वित्तीय मामलों का प्रबंधन शामिल होता है.

मेडिकल और हेल्थ सर्विसेज मैनेजर