ये हैं भारत की सबसे ठंडी जगहें जहां गर्म कपड़े भी  पड़ेंगे कम!

02 Nov 2024

Tejaswita Upadhyay

भारत का सबसे ठंडा स्थान, जहां सर्दियों में तापमान -45°C तक गिर जाता है.

द्रास, लद्दाख

बर्फ से ढका लेह अपनी खूबसूरत घाटियों के साथ -30°C तक के तापमान के लिए मशहूर है.

लेह, लद्दाख

 तिब्बत सीमा के पास स्थित स्पीति घाटी में सर्दियों में तापमान -30°C तक गिर सकता है.

स्पीति घाटी, हिमाचल 

स्पीति घाटी का यह मुख्य शहर ठंड के कारण अक्सर -25°C तक पहुँचता है.

काजा, हिमाचल प्रदेश

यहाँ बर्फबारी के दौरान तापमान -20°C तक हो जाता है, जो इसे एक आकर्षक पर्यटन स्थल बनाता है.

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

 बर्फ के खेलों के लिए प्रसिद्ध गुलमर्ग का तापमान -12°C तक गिर सकता है.

गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर

मनाली का सुंदर हिल स्टेशन सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है और तापमान -7°C तक गिर सकता है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

यहां की डल झील सर्दियों में जम जाती है और तापमान -6°C तक पहुंच जाता है.

श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर

कुमाऊं की पहाड़ियों में बसा मुक्तेश्वर सर्दियों में -4°C तक ठंडा हो जाता है.

मुक्तेश्वर, उत्तराखंड