12 Oct 2024
Shashank Srivastava
टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा टेक्नोलॉजी के अलावा कपड़ों का बिजनेस भी करती है टाटा कंपनी. टाटा के कई कपड़ों के ब्रांड हैं.
जूडियो को मुख्य रूप से युवाओं के मध्य ज्यादा लोकप्रिय है. यह काफी कम कीमत में स्टाइलिश कपड़े उपलब्ध कराता है.
टाटा की यह कंपनी मुख्य रूप से साड़ी और एथनिक वियर बनाती है. इन प्रोडक्ट्स की बुनाई हाथ से होती है. यह ब्रांड बनारस, कांजीवरम और महेश्वरी जैसी जगहों से साड़ियों को लाती है.
वेस्टसाइड, टाटा का प्रमुख फैशन ब्रांड है. इसमें मिलने वाले कपड़ों का कलेक्शन को काफी पसंद किया जाता है. इसकी पेरेंट कंपनी ट्रेंट है.
जैसा नाम से समझ आ रहा है. टाटा क्लिक लग्जरी मुख्य तौर पर प्रीमियम फैशन ब्रांड है. ये टाटा का लग्जरी ब्रांड है.