14 March 2025
Satish Vishwakarma
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और पर्यावरण को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये हैं टॉप ईवी स्कूटर.
यह Ather 450X दो बैटरी ऑप्शंस में आता है. इसमें 2.9kWh बैटरी के साथ 126 किमी और 3.7kWh बैटरी के साथ 161 किमी की रेंज मिलती है. इसकी मोटर 6kW की है और कीमत करीब 1.46 लाख से 1.56 लाख रुपये के बीच है.
Ather 450X
Honda QC1 में 1.5kWh की फिक्स बैटरी दी गई है. यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में आता है, जिनमें 1.2kW और 1.8kW की इन-व्हील मोटर दी गई है. यह सेटअप 80 किमी की रेंज देता है और इसकी कीमत एक्सशोरूम में 99,999 रुपये है.
Honda QC1
River Indie एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें 6.7kW की मिड-माउंटेड मोटर दी गई है. यह स्कूटर 4kWh की लिथियम-आयन बैटरी से चलता है और 110 किमी तक की रेंज देता है.
River Indie
Ola S1 Gen3 चार वेरिएंट्स में आता है, इसमें S1 X, S1 X+, S1 Pro और S1 Pro+ है. इसकी बैटरी 2kWh से 5.3kWh तक के ऑप्शन में है. इस स्कूटर की रेंज 108 किमी से 320 किमी तक हो सकती है.
Ola S1 Gen3
Hero Vida V2 तीन वेरिएंट्स में आता है. Vida V2 की कीमत एक्स शोरूम में 1.15 लाख है, जिसमें 2.2kWh बैटरी दी गई है और यह 94 किमी की रेंज देता है.
Hero Vida V2
Bajaj Chetak 2903 वेरिएंट 2.9kWh बैटरी के साथ आता है और 123 किमी की रेंज देता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,998 है.
Bajaj Chetak
TVS iQube तीन वेरिएंट्स में है, इसमें iQube, iQube S और iQube ST है. iQube ST दो बैटरी ऑप्शंस में आता है, जिनमें 3.4kWh बैटरी 100 किमी की और 5.1kWh बैटरी 150 किमी की रेंज देती है.
TVS iQube