26 Aug 2024
Yateendra Lawaniya
अगर आप कारों के शौकीन हैं और कोई ऐसी कार देख रहे हैं, जो जेब पर भारी न पड़े और आपका शौक भी पूरा हो जाए, तो आपको इन पांच पैसा वसूल कारों के बारे में जरूर जानना चाहिए.
पैसा वसूल कारों की फेरहिस्त में पांचवें नंबर एक ऐसी कार आती है, जो फिलहाल देश की टॉप सेलिंग कार भी है. जी हां, बात मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की ही हो रही है.
1.2 लीटर के 3 सिलिंडर पैट्रोल इंजन के साथ आने वाली 2024 की स्विफ्ट माइलेज और परफॉरमेंस का लाजवाब मिश्रण है. इसकी कीमत करीब 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है.
जब भारत की सबसे किफायती और भरोसेमंद कारों की बात होती है, तो बिना कहे इसका नाम जुबान पर आ जाता है. आप समझ ही गए होंगे कि बात ह्युंडई आई 10 के बारे में हो रही है.
दशकों से यह कार भारतीय बाजार में चली आ रही है. फिलहाल, इसे ग्रांड आई10 नियोस के नाम से बेचा जाता है. इसकी कीमत करीब 5.92 लाख से शुरू होती है.
यह एक ऐसी कार है, जब बात सुरक्षा की होती है, तो इसे बेहिचक खरीद लिया जाता है. बात हो रही है टाटा की टियागो के बारे में, इसकी मजबूती के चलते अक्सर इसे मिनी टैंक कहा जाता है.
5.65 लाख से शुरु होने वाली टियागो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में भी शामिल है. यह आपको पैट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक वैरएंट में भी मिल जाती है.
देश के लाखों लोग हैं, जिनके पहली कार के सपने को यही कार असल में साकार करती है. आप समझ गए होंगे कि बात मारुति सुजुकी की ऑल्टो की हो रही है.
मात्र 3.25 लाख की कीमत से शुरु होने वाली यह कार लंबे समय तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. अब भी अक्सर इसका नाम टॉप 10 सेलिंग कार में शामिल रहता है.
एक ऐसी कार जो जेब पर भारी न पड़े, लेकिन रास्ते पर चले तो लोग नजर भरकर उसे देखें और खराब रास्तों से पाला पड़े, तो ये मुंह न फेरे. ऐसी ही कार है मारुति सुजुकी की एस-प्रैसो
महज 4.26 लाख की कीमत से शुरू होने वाली यह कार कम कीमत में तमाम खूबियों की वजह से अक्सर लॉर्ड एस-प्रैसो कही जाती है.