24 March 2025
Soma Roy
हम में से ज्यादातर लोग अपने प्यारे कुत्ते को कभी-कभी अपने खाने का एक टुकड़ा दे देते हैं. लेकिन रुकिए, कुछ इंसानी फूड डॉगी के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं. कौन-सी हैं वो चीजें आइए जानते हैं.
अपने कुत्ते को कभी भी एवोकाडो न खिलाएं. इसमें पर्सिन नाम का टॉक्सिन होता है, जो कुत्तों के लिए जहरीला है. ये दस्त और उल्टी का कारण बन सकता है.
एवोकाडो
चेरी के डंठल, पत्ते और गुठली में साइनाइड होता है, जो बड़ी मात्रा में खाने से खतरनाक हो सकता है. ये डॉगी के टिश्यू को ऑक्सीजन इस्तेमाल करने से रोकता है, ऐसे में ये जानलेवा हो सकता है.
चेरी
अंगूर और उसकी सूखी हुई प्रकार यानी किशमिश, दोनों डॉगी के लिए बहुत जहरीले हैं. इसे खाने से आपके कुत्ते की किडनी अचानक फेल हो सकती है.
अंगूर और किशमिश
जानवरों के डॉक्टरों के मुताबिक कुत्तों को टमाटर भी नहीं खिलाना चाहिए. टमाटर का हरा हिस्सा सोलानाइन नाम का जहरीला पदार्थ रखता है. इससे आपके डॉगी को परेशानी हो सकती है.
टमाटर
अपने डॉगी या पप्पी को कोई भी मशरूम न खिलाएं. ये जानलेवा हो सकते हैं. इससे अपच की भी शिकायत हो सकती है.
मशरूम
कुत्तों को कभी प्याज न दें. इसमें एक ऐसा कंपाउंड है जो लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे एनीमिया हो सकता है.
प्याज
आइस्क्रीम कुत्तों के लिए अच्छा ट्रीट नहीं है. कुत्ते दूध के प्रोडक्ट्स में मौजूद लैक्टोज को पचा नहीं पाते. इससे उन्हें पेट की दिक्कतें जैसे दस्त या गैस हो सकती हैं.
आइस्क्रीम