इन 8 देशों में नहीं चलती ट्रेन, एक तो बेहद खूबसूरत

   11 April 2025

VIVEK SINGH

भूटान एक शांत और खूबसूरत देश है, लेकिन यहां अभी तक रेलवे नेटवर्क नहीं है. पहाड़ी इलाका और सीमित जनसंख्या इसकी मुख्य वजहें हैं. भारत से एक प्रस्तावित रेलवे लिंक पर चर्चा जरूर हो रही है.

भूटान

आइसलैंड में एक्टीव ज्वालामुखी और कम जनसंख्या के कारण रेलवे की व्यवस्था नहीं बनाई गई. यहां लोग कार या बस का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं और पूरा ट्रांसपोर्ट सिस्टम रोड्स पर निर्भर है.

  आइसलैंड  

कुवैत जैसे अमीर देश में भी अभी तक कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. हालांकि मेट्रो और रेलवे प्रोजेक्ट्स पर विचार चल रहा है, लेकिन फिलहाल सभी परिवहन सड़क मार्ग पर आधारित हैं.

  कुवैत  

साइप्रस में पहले रेलवे था, लेकिन 1951 में इसे बंद कर दिया गया. अब यहां कोई ट्रेन नहीं चलती. पर्यटक और स्थानीय लोग सड़क मार्ग या बस सेवा से ही यात्रा करते हैं.

  साइप्रस

यूरोप के छोटे देशों में शामिल अंडोरा के पास खुद का रेलवे नेटवर्क नहीं है. हालांकि नजदीकी फ्रांस और स्पेन के स्टेशनों से इसकी कनेक्टिविटी बनी हुई है.

अंडोरा

लीबिया में कभी रेलवे हुआ करता था, लेकिन अब पूरी तरह से बंद है. देश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और अविकसित इन्फ्रास्ट्रक्चर इसके दो बड़े कारण हैं.

लीबिया

वेटिकन सिटी में कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. हालांकि इटली के रेलवे से सीमित संपर्क जरूर है, लेकिन खुद वेटिकन में रेलवे ट्रैक मौजूद नहीं हैं.

  वेटिकन सिटी

एक समय में मॉरिशस में रेलवे लाइन थी, लेकिन उसे 1964 में बंद कर दिया गया. आज मॉरिशस में बस सेवा और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर ही यातायात निर्भर करता है.

  मॉरिशस