27 March 2025
Pratik Waghmare
कश्मीर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है और संभावना है कि यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन भी बन सकता है. श्रीनगर में स्थित इस गार्डन को 'सिराज बाग' भी कहते हैं और यह प्रसिद्ध डल झील के किनारे स्थित है. यहां पर 60 से अधिक किस्मों के ट्यूलिप फूल देखने को मिलते हैं, जो अलग-अलग समय पर खिलते हैं.
ट्यूलिप फूलों की उत्पत्ति फारस (ईरान) में हुई थी और इसे 17वीं सदी में यूरोप में लाया गया. हॉलैंड दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप उत्पादक देश है, जहां से लेकर यूरोप और मध्य एशिया तक के पहाड़ी इलाकों में इसकी खेती होती है. ट्यूलिप की बुवाई सितंबर में की जाती है, ताकि ठंड शुरू होने से पहले इसे लगाया जा सके.
ईरान में जन्मा ट्यूलिप
इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन (सिराज बाग), जबरवान पहाड़ियों के नीचे स्थित है और यह डल झील के किनारे फैला हुआ है. यह श्रीनगर का सबसे बड़ा गार्डन है, जो मुगल गार्डनों से भी अधिक विस्तृत है. इस गार्डन की सबसे बड़ी खूबसूरती हजारों की संख्या में खिले हुए ट्यूलिप हैं, जो पूरी तरह खिलने के मौसम में इंद्रधनुष के रंगों जैसी खूबसूरत छटा बिखेरते हैं.
इंद्रधनुष जैसी खूबसूरती
यह गार्डन 74 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसे देखने हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। गार्डन को तैयार करने के लिए फ्लोरीकल्चर विभाग ने कड़ी मेहनत की है और यहां 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं, जिससे यह और भी आकर्षक दिखता है.
17 लाख ट्यूलिप बल्ब
2025 से, गार्डन में दो नई किस्मों के ट्यूलिप जोड़े जाएंगे, जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी. ट्यूलिप के फूल मार्च के अंत से अप्रैल के मध्य तक 15-20 दिनों तक खिलते हैं, जो पूरी तरह तापमान पर निर्भर करता है.
कब खिलता है ट्यूलिप
ट्यूलिप गार्डन को 2007 में कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने स्थापित किया था, जिससे कश्मीर में पर्यटन को एक नया आयाम मिला. यह गार्डन 5,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, जिससे यहां का नजारा और भी मनमोहक लगता है.
इतिहास
2024 में इस गार्डन को देखने 4.65 लाख से ज्यादा पर्यटक आए, जिसमें देशी और विदेशी दोनों शामिल थे. यह संख्या 2023 में 3.70 लाख और 2022 में 3.60 लाख थी, जिससे साफ पता चलता है कि इसकी लोकप्रियता हर साल बढ़ रही है.
लाखों में पर्यटक
श्रीनगर के शेख उल आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ये 22 किमी दूर है, श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 18 किमी की दूरी पर और श्रीनगर के लाल चौक से सिर्फ 8 किमी की दूरी पर स्थित है.
ट्यूलिप गार्डन कैसे पहुंचे