27 Nov 2024
Bankatesh kumar
हर हिन्दू परिवार के घर में तुलसी का एक पौधा जरूर होता है. नहाने के बाद घर के सदस्य इसमें जल अर्पित करते हैं.
ऐसी मान्यता है कि तुलसी में जल अर्पित करने से घर में सुख-शांति रहती है और पैसों की भी तंगी नहीं आती है.
लेकिन सर्दी के मौसम आते ही तुलसी के पौधे सूखने लगते हैं. ऐसे में लोगों को बार-बार तुलसी का पौधा खरीदना पड़ता है.
खास कर शहरों में तुलसी के पौधे ज्यादा सूखते हैं, क्योंकि बालकनी में तुलसी का गलने रखे जाने के चलते उसे प्रोपर धूप नहीं मिलती है.
लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर आप कड़ाके की ठंड में भी तुलसी के पौधों को सूखने से बचा सकते हैं.
सबसे पहला टिप्स है कि सर्दी के मौसम में तुलसी को सुखने से बचाने के लिए इसके पत्तियों के ऊपर नीम के पानी का स्प्रे करें.
इससे पत्तियों पर से कीट-पतंग भाग जाते हैं. इससे पत्तियों को भरपूर पोषण मिलता है.
इसके अलावा आप पानी में फिटकरी मिलाकर भी इसकी पत्तियों के ऊपर छिड़काव कर सकते हैं.
वहीं, सर्दी के मौसम में तुलसी के गमले में ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. इससे जड़े गल जाती हैं और पौधा सूख जाता है.
साथ ही सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधों को सूखन से बचाने के लिए मिट्टी की निराई करते रहें, इससे जड़ों को ताजी हवा मिलती है.