IVF के कितने तरह के ट्रीटमेंट होते हैं और पॉकेट कितना खाली होता है?

26 March 2025

Tejaswita Upadhyay

नेचुरल IVF में महिला के शरीर से प्राकृतिक रूप से तैयार अंडाणु को लिया जाता है और फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया कराई जाती है. इसमें दवाओं का कम या कोई उपयोग नहीं होता, जिससे यह किफायती होता है. RiSAAIVF के पोर्टल के मुताबिक, दिल्ली में इसकी कीमत लगभग ₹50,000 या उससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

नेचुरल IVF ट्रीटमेंट

इस प्रक्रिया में पहले से फ्रीज किए गए भ्रूण को महिला के गर्भाशय में फर्टिलाइज किया जाता है. यह उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है, जो 30 या 40 की उम्र में गर्भधारण करना चाहती हैं. इसकी लागत ₹40,000 से ₹70,000 के बीच होती है.

फ्रोजन एंब्रियो ट्रांसफर (FET) + IVF

eSET में एकल भ्रूण को चयनित कर फर्टिलाइज किया जाता है, जिससे जुड़वां या अधिक गर्भधारण का जोखिम कम हो जाता है. यह हाई रिस्क प्रेग्नेंसी से बचाव करता है, लेकिन इसमें कई बार दोबारा ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ सकती है. इसकी कीमत इलाज के अन्य चरणों के आधार पर तय होती है.

IVF + Elective Single Embryo Transfer (eSET)

अगर महिला की प्रजनन क्षमता कम है, तो डोनर अंडाणु का इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है, जिनकी Premature Ovarian Failure (POF) की समस्या है या जो अनुवांशिक बीमारियों से बचना चाहती हैं. दिल्ली में इसकी कीमत ₹35,000 से ₹50,000 के बीच होती है.

डोनर एग IVF

जब पुरुष प्रजनन क्षमता कम होती है तो डोनर स्पर्म का उपयोग किया जाता है. यह स्पर्म या तो IUI (Intrauterine Insemination) के जरिए डाला जाता है या IVF प्रक्रिया में उपयोग होता है. दिल्ली में इसकी कीमत ₹10,000 से ₹15,000 के बीच होती है.

डोनर स्पर्म के साथ IVF

इस तकनीक में एक ही स्पर्म को अंडाणु के साइटोप्लाज्म में इंजेक्ट किया जाता है, जिससे पुरुषों में गंभीर प्रजनन समस्याओं का इलाज किया जाता है. यह कम स्पर्म काउंट या असामान्य स्पर्म शेप वाले पुरुषों के लिए मददगार होता है. इसकी कीमत ₹70,000 से ₹3,00,000 तक हो सकती है.

इंट्रासाइटोप्लास्मिक स्पर्म  इंजेक्शन (ICSI)

यह सबसे सामान्य IVF प्रक्रिया है, जिसमें महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु को लैब में फर्टिलाइज कर भ्रूण तैयार किया जाता है और उसे गर्भाशय में फर्टिलाइज किया जाता है. दिल्ली में इसकी कीमत ₹2.5 लाख से ₹4 लाख के बीच होती है.

टेस्ट-ट्यूब बेबी IVF

IVF के दौरान अतिरिक्त जांच, दवाएं और कुछ विशेष प्रक्रियाओं की जरूरत पड़ सकती है, जिससे कुल खर्च बढ़ सकता है. इसमें हार्मोनल थेरेपी, भ्रूण स्टोरेज और अन्य मेडिकल टेस्ट शामिल होते हैं. इस वजह से कुल लागत 1.5 लाख रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये तक जा सकती है. 

IVF प्रक्रिया में अतिरिक्त लागत