21 March 2025
Vinayak singh
केंद्र सरकार ने 24 जनवरी 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया गया कि 1 अप्रैल से यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों पर लागू होगा.
IARI
UPS कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारियां भरनी होंगी:मासिक औसत बेसिक सैलरी,कितने साल काम किया है,पेंशन राशि या परिवार पेंशन राशि.
कैसे करें कैलकुलेशन
अगर किसी कर्मचारी ने 25 साल तक सेवा की है, तो उसे उसकी औसत बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा.
कितनी मिलेगी पेंशन
अगर किसी कर्मचारी की मासिक सैलरी 1 लाख रुपये है और उसने 25 साल की सेवा पूरी कर ली है, तो उसे 50,000 रुपये (50%) मासिक पेंशन मिलेगी.
1 लाख सैलरी पर कितनी पेंशन
अगर किसी कर्मचारी ने 15 साल की सेवा पूरी की है और उसकी बेसिक सैलरी 4.8 लाख रुपये प्रति वर्ष है, तो उसकी मासिक पेंशन की गणना इस प्रकार होगी:₹40,000 × (50%) × (15/25) = ₹12,000
15 साल की सेवा पर कितनी पेंशन
अगर किसी कर्मचारी ने 10 साल की सेवा पूरी की है और उसकी बेसिक सैलरी 3 लाख रुपये प्रति वर्ष थी, तो उसकी मासिक पेंशन होगी:₹25,000 × (50%) × (10/25) = ₹5,000
10 साल की सेवा पर कितनी पेंशन
अगर किसी कर्मचारी को पेंशन मिल रही थी और उसकी अचानक मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रितों को उसकी कुल पेंशन का 60 फीसदी मिलेगा.
परिवार को कितनी पेंशन मिलेगी