20 Feb 2025
SATISH VISHWAKARMA
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया है. सरकार ने राज्य के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है, जो मौजूदा वित्त वर्ष के बजट की तुलना में 9.8% अधिक है.
राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य के तहत बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण पर विशेष ध्यान दिया है.
यूपी सरकार ने सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है. बजट में विशेष रूप से 4 एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर जोर दिया गया है
गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली होते हुए सोनभद्र से जोड़ने के लिए विंध्य एक्सप्रेसवे के निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.
मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे विस्तारीकरण एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रस्तावित है, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए कौसिया, जनपद हरदोई, वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा.
इस एक्सप्रेसवे का भी निर्माण कराया जाएगा, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना हेतु 461 करोड़ रुपये प्रस्तावित है.