यूपी से इस एयरलाइन ने किया 'शंख'नाद, इंडिगो को मिलेगी टक्कर!

25 Sep 2024

Shashank Srivastava

भारत की नई एयरलाइन शंख एयर (Shankh Air) आसमान में उड़ान भरने को तैयार है.

शंख एयर

शंख एयर लाइन के परिचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है.

मिल चुकी है हरी झंडी

शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली एयरलाइन है जिसका केंद्र लखनऊ और नोएडा में है. 

यूपी की पहली एयरलाइन

एयर लाइन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की है.

क्या है उद्देश्य?

कंपनी के वेबसाइट की मानें तो एयरलाइन, हाई डिमांड और सीमित सीधी उड़ान विकल्प वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का लक्ष्य रखती है.

क्या है लक्ष्य?

आसमान में फिलहाल इंडिगो और एयर इंडिया का राज है. वर्तमान में इंडिगो के पास एयर मार्केट का तकरीबन 60 फीसदी हिस्सा है

आसमान में किसका है दबदबा?