बिना इंटरनेट होगा UPI पेमेंट, अपनाएं ये तरीका

15 Jan 2025

SATISH VISHWAKARMA

कभी-कभी कैश न होने पर हम मुश्किल में पड़ जाते हैं. ऐसे में अगर ऑनलाइन पेमेंट करना हो और इंटरनेट काम न करे तो समस्या और बढ़ जाती है. लेकिन अब आपको इन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है

बिना नेट होगा UPI

बिना इंटरनेट के भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आप नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन की  सेवा का लाभ उठा सकते हैं. अपने फोन से *99# डायल करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं. यह सेवा सभी मोबाइल डिवाइस पर काम करती है.

बिना इंटरनेट मिलेगी पेमेंट की सुविधा

इसके लिए आपको अपने फोन पर *99# डायल करना होगा. इसके बाद आपके फोन स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम और कुछ विकल्प दिखाई देंगे. इन विकल्पों में "सेंड मनी" का ऑप्शन सबसे ऊपर होगा.

ये नंबर करें डायल

"सेंड मनी" चुनने के बाद आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं. मोबाइल नंबर डालते ही रिसीवर का नाम स्क्रीन पर दिखेगा. अब आप भेजने की राशि दर्ज करें.

इन आप्शन को चुनें

अगले स्टेप में आपको यूपीआई पिन डालना होगा. जैसे ही आप पिन डालते हैं, पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जाएंगे. यह प्रक्रिया न केवल सुरक्षित है, बल्कि बहुत तेज भी है.

यूपीआई पिन डालें

अब कैश या इंटरनेट की कमी आपकी परेशानी नहीं बनेगी. *99# सेवा के जरिए आप कहीं भी, कभी भी पेमेंट कर सकते हैं. यह सेवा सरल, सुरक्षित और हर किसी के लिए उपयोगी है.

कैश या इंटरनेट नहीं बनेगी परेशानी