ट्रंप की जीत पक्‍की देख उछले ये भारतीय शेयर, निवेशक हुए मालामाल 

06 Nov 2024

Soma Roy

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर दुनियाभर के लोगों की निगाहे हैं. मुकाबला कमला हैरिस और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच है.

कौन बनेगा यूएस का राष्‍ट्रपति? 

अमेरिका का राष्‍ट्रपति कौन बनेगा इसका फैसला काउ‍ंटिंग के पूरा होने पर होगा, लेकिन अभी तक इसकी तस्‍वीर लगभग साफ हो  गई है.

काउटिंग के बाद फैसला 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रिप्बलिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप दोबारा राष्‍ट्रपति बनने वाले हैं.

ट्रंप की जीत पक्‍की 

दूसरी बार डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति की गद्दी पर काबिज होने की खबर से भारतीय बाजार काफी खुश है. इसका असर 6 अक्‍टूबर को मार्केट में देखने को मिला.

दूसरी बार बनेंगे राष्‍ट्रपति 

ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने की खबर से भारतीय IT स्‍टॉक्‍स में उछाल आ गया है. ये हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए. 

IT स्‍टॉक्‍स में उछाल

डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत पक्‍की होने से TCS, इंफोसिस, HCL टेक और एलटीआई माइंडट्री जैसी भारतीय सॉफ्टवेयर निर्यातकों के शेयरों में बुधवार को 4% तक की तेजी आई.

इन कंपनियों को फायदा

बाजार को उम्मीद है कि ट्रंप की जीत से डॉलर मजबूत होगा, जो भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातकों के लिए सकारात्मक होगा.

कैसे होगा फायदा? 

जानकारों के मुताबिक ट्रंप की जीत से घरेलू उत्पादन पर लगने वाले कॉर्पोरेट टैक्‍स को 21% से घटाकर 15%  किया जा सकता है.

कम हो सकता है टैक्‍स 

आईटी दिग्‍गजों का मानना है कि टैक्‍स कम होने से आईटी कंपनियों के लिए यूएस से मांग ज्‍यादा बढ़ेगी, जिससे उन्‍हें फायदा होगा.

मांग में होगा इजाफा