US या EU, जानें युद्ध में कौन कर रहा यूक्रेन का ज्यादा मदद

28 Feb 2025

Satish Vishwakarma

2022 से जारी युद्ध के बाद कई देशों और संगठनों ने यूक्रेन को बड़ी आर्थिक और सैन्य मदद दी है. इस सहायता में फंडिंग, हथियार और मानवीय मदद शामिल हैं.  

 कौन कर रहा सपोर्ट?

यूरोपीय संघ (EU) ने अब तक यूक्रेन को €132 बिलियन की सहायता दी है. इसमें सैन्य उपकरण, आर्थिक सहयोग और पुनर्निर्माण के लिए फंड शामिल हैं.  

यूरोपीय संघ बना सबसे बड़ा दाता

संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी रहा है. इसने €114 बिलियन की सहायता प्रदान की है, जिसमें आधुनिक हथियार और वित्तीय सहायता शामिल हैं.

अमेरिका ने दी €114 बिलियन की सहायता

ब्रिटेन ने अब तक €14.5 बिलियन की सहायता दी है. इसमें यूक्रेन की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए हथियार और ट्रेनिंग शामिल हैं.  

 यूके का योगदान भी महत्वपूर्ण

जर्मनी ने यूक्रेन को €12.5 बिलियन की सहायता दी है. इसमें हथियारों की आपूर्ति, मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण के लिए धनराशि शामिल है.  

 जर्मनी की मदद: €12.5 बिलियन

कनाडा ने €8.5 बिलियन की सहायता प्रदान की है. इस मदद में आर्थिक सहायता, मानवीय राहत और सैन्य उपकरण शामिल हैं.  

 कनाडा की भूमिका

यूक्रेन का पड़ोसी देश पोलैंड भी बड़ा मददगार रहा है. इसने €3.5 बिलियन की सहायता प्रदान की, जिसमें सैन्य आपूर्ति और शरणार्थियों के लिए सहायता शामिल है.  

पोलैंड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

नॉर्वे ने €3.2 बिलियन की सहायता दी है. इसमें मुख्य रूप से सैन्य उपकरण और मानवीय राहत शामिल हैं.  

नॉर्वे का योगदान

हाइपरलूप एक तेज रफ्तार परिवहन सिस्टम है, जिसमें पॉड्स (कैप्सूल जैसी गाड़ियां) वैक्यूम ट्यूब के अंदर चलती हैं. यह हवा के दबाव को कम करके फ्रिक्शन घटाती है, जिससे स्पीड 1,000 किमी/घंटा से भी ज्यादा हो जाती है.

जापान, ऑस्ट्रेलिया और स्वीडन भी आगे