21 Apr 2025
Shashank Srivastava
अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी जयपुर दौरे पर रामबाग पैलेस में ठहरे, जिसने सबका ध्यान खींचा.
वेंस दंपति की भारत यात्रा की तस्वीरें सामने आने के बाद रामबाग पैलेस की शाही खूबसूरती एक बार फिर चर्चा में आ गई है.
2023 में ट्रैवल+लेजर मैगजीन ने रामबाग पैलेस को दुनिया का नंबर-1 होटल चुना था, जिससे इसकी वैश्विक पहचान और भी बढ़ गई.
रामबाग पैलेस में ठहरने की शुरुआत करीब 45,000 रुपये प्रति रात से होती है, लेकिन इसके शाही सुइट्स की कीमत 12 लाख रुपये तक जाती है.
इससे इतर, होटल की मेंबरशिप लेने वाले लोगों को रूम के किराए पर कुछ हद छूट भी मिलती है. इसका रूम रेंट दिन के हिसाब से बढ़ता-घटता रहता है.
वेबसाइट पर तारीखों के आधार पर रूम का रेट ज्यादा व कम भी हो जाता है. इसके अलावा, अलग-अलग व्यू के लिए रेंट बढ़ भी सकता है.
रामबाग पैलेस कभी जयपुर के महाराजा का निवास स्थान था, जिसे अब होटल में बदल दिया गया है. इसकी भव्यता आज भी बरकरार है.
यह होटल न केवल लग्जरी सुविधाएं देता है, बल्कि मेहमानों को शाही अनुभव भी कराता है, जैसे वह किसी राजमहल में ठहरे हों.
रामबाग पैलेस खासकर हनीमून कपल्स और विदेशी पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. यह भारत की रॉयल कल्चर का एक्सपीरिएंस देता है.
होटल में पारंपरिक वास्तुकला, सजावटी फर्नीचर, विशाल बगीचे और क्लासिक डाइनिंग की व्यवस्था इसे अलग बनाती है.