जमकर करिए खरीदारी, इस क्रेडिट कार्ड से बिल हो जाएगा कम 

26  Aug 2024

VIVEK  SINGH

कैशबैक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के शॉपिंग में  यूज़  कर सकते  है.

 कहां यूज़  किया जाता हैं ?

ये क्रेडिट कार्ड एलिजिबल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर खर्च करने के लिए कार्डधारक को रिफंड देते हैं.

क्यों मिलता हैं?

खर्च की गई रकम का एक निश्चित पर्सेंटज कैशबैक के रूप में देता हैं.

कैसे काम करता है?

अलग-अलग क्रेडिट कार्ड कई तरह के कैशबैक डील  देते हैं इसलिए उनके डील को चेक करते रहना चाहिए.

कैसा ऑफर्स देते है

 पर्चेज से कमाया गया कैशबैक आमतौर पर आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा होता हैं.

कहां मिलता है कैशबैक?

आपके बैंक अकाउंट में सीधे जमा या वाउचर या गिफ्ट कार्ड के रूप में रिडीम किया जा सकता हैं.

कैसे रिडीम करे?

कैशबैक क्रेडिट कार्ड आपको लगभग हर पर्चेज पर पैसे बचाने में मदद कर सकता  हैं.

क्या है  फायदे?

आपको इसके प्रयोग के लिया एनुअल फीस और इंटरेस्ट  देना होता हैं 

क्या है नुकसान?