6 March 2025
Tejaswita Upadhyay
होली रंगों और मस्ती का त्योहार है, लेकिन इस दौरान आपका स्मार्टफोन सबसे ज्यादा खतरे में होता है. भले ही आपका फोन वाटरप्रूफ हो, लेकिन होली के रंग और पानी से बचाव के लिए खास सुरक्षा जरूरी होती है.
अगर आप चाहते हैं कि होली की मस्ती के बीच आपका फोन पूरी तरह सुरक्षित रहे, तो आपको सही उपाय अपनाने होंगे. आज हम आपको एक खास प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे, जो होली के दौरान आपके फोन की सुरक्षा को पक्का करेगा.
ऐसा प्रोडक्ट जो आपके फोन को रखेगा सुरक्षित
यह आपके फोन को पानी और रंगों से बचाने का सबसे आसान तरीका है.
वाटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें
कभी भी इस पाउच को खरीदते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि यह जिप वाला हो, इससे आपका फोन पूरी तरह सील रहेगा और पानी या रंग अंदर नहीं जाएगा।
ट्रांसपेरेंट जिप लॉक वाला पाउच चुनें
यह पाउच बाजार में कई ब्रांड्स में उपलब्ध है और इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदें
इसकी शुरुआती कीमत करीब 200 रुपये होती है, जो अलग-अलग ब्रांड पर निर्भर करती है.
कितनी है कीमत
खरीदने से पहले अपने फोन के साइज का ध्यान रखें ताकि पाउच पूरी तरह फिट हो.
सही साइज का पाउच लें
कई पाउच ऐसे होते हैं जिनमें टचस्क्रीन आसानी से काम करती है, इसे जरूर देखें.
स्क्रीन टच सपोर्ट चेक करें
यह पाउच सिर्फ होली ही नहीं, बल्कि स्विमिंग और बोटिंग के दौरान भी फोन को सुरक्षित रखता है.
स्विमिंग और बोटिंग के लिए भी उपयोगी