16 March 2025
Vinayak singh
मार्च-अप्रैल के दौरान गमले में टमाटर लगाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इससे आपकी रोजमर्रा की घरेलू जरूरतें पूरी हो जाएंगी.
खीरा सलाद का एक प्रमुख हिस्सा होता है और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इस मौसम में इसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है.
खीरा
यदि परिवार छोटा है, तो गमले में भिंडी उगाना किफायती रहेगा. इससे हर 2-3 दिन में ताजी सब्जी मिल जाएगी, जिससे पैसों की बचत होगी.
भिंडी
हरी मिर्च का उपयोग रोजमर्रा की सब्जियों में किया जाता है. इसके 1-2 पौधे ही आपकी जरूरत पूरी करने के लिए काफी होते हैं. इसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है.
हरी मिर्च
बैंगन से कई तरह की सब्जियां बनाई जाती हैं, और इसका बाजार मूल्य भी अच्छा होता है. यदि इसे मार्च-अप्रैल के दौरान लगाया जाए, तो यह आपकी जरूरतें पूरी कर सकता है.
बैंगन
आजकल ऐसे नींबू के पौधे उपलब्ध हैं जो छोटे होते हैं और अच्छी मात्रा में फल देते हैं. इसे गमले में आसानी से उगाया जा सकता है, जिससे पैसे की बचत होगी और शुद्ध नींबू मिलेगा.
नींबू
तोरई की खेती भी इस मौसम में की जाती है. इसे गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है, जिससे ताजा और कीटनाशक मुक्त सब्जी प्राप्त होगी.
तोरई