अप्रैल में कम बजट में घूमें एशिया के ये 10 मशहूर नेशनल पार्क

28  March 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप अप्रैल में एशिया की सबसे खूबसूरत जगहों पर घूमना चाहते हैं, वो भी कम बजट में, तो आज हम आपको ऐसे 10 नेशनल पार्क के बारे में बताएंगे, जहां घूमने के बाद आपका दिन बन जाएगा.  

अप्रैल में घूमने के बेहतरीन ठिकाने

जो लोग प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए एशिया महाद्वीप की सुंदरता एक अनोखी विरासत है. यहां के खूबसूरत नेशनल पार्क, ऊंचे पहाड़ और दुर्लभ जीव-जंतु आपका मन मोह लेंगे. आइए जानते हैं वे कौन-से स्थान हैं.  

एशिया में स्थित नेशनल पार्क  

श्रीलंका में स्थित याला नेशनल पार्क तेंदुओं के लिए काफी मशहूर है. इस पार्क में तटीय मैदान, जंगल और आर्द्रभूमि सहित कई तरह के नजारे देखने को मिलेंगे. यह पार्क 200 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों के घर के रूप में भी जाना जाता है.  

याला नेशनल पार्क, श्रीलंका  

जियुझाइगौ नेशनल पार्क दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के उत्तरी भाग में स्थित है. यह पार्क 720 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और विश्व बायोस्फीयर रिजर्व है. यहां आपको विशाल पांडा की दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिलेंगी.   

जियुझाइगौ घाटी, चीन  

सागरमाथा नेशनल पार्क माउंट एवरेस्ट का घर होने के कारण काफी प्रसिद्ध है. यहां आने वाले लोगों का स्वागत खूबसूरत ग्लेशियरों, पारंपरिक शेरपा गांवों और समृद्ध वन्यजीवों से किया जाता है.  

सागरमाथा नेशनल पार्क, नेपाल  

यह पार्क माउंट रिंजानी के आसपास बना है, जो एक सक्रिय ज्वालामुखी है. यहां आपको मनोरम दृश्यों के साथ ही कई तरह की दुर्लभ पौधों और जानवरों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी.   

माउंट रिंजानी नेशनल पार्क, इंडोनेशिया  

यह नेशनल पार्क चूना पत्थर की चट्टानों, हरे-भरे जंगलों और चेओ लान जैसी शांत झीलों का घर है. इस नेशनल पार्क में ट्रेकिंग, कैनो ट्रिप और वन्यजीव देखने को मिलेंगे.   

खाओ सोक नेशनल पार्क, थाईलैंड 

होक्काइडो नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर झीलें और गर्म पानी के झरने देखने को मिलेंगे.   

होक्काइडो नेशनल पार्क, जापान 

ब्रोमो टेंगर सेमेरू नेशनल पार्क एक खूबसूरत ज्वालामुखी के अद्भुत नज़ारे के लिए प्रसिद्ध है. यहां स्थित क्रेटर झील इस पार्क की विशेषता को बढ़ाती है. यहां पर सूर्योदय का दृश्य भी बेहद शानदार होता है.   

ब्रोमो टेंगर सेमेरू नेशनल पार्क, इंडोनेशिया  

तमन नेगारा नेशनल पार्क मलेशिया के सबसे पुराने वर्षावनों में से एक है. इस पार्क में मलय बाघ, हाथी और कई दुर्लभ पक्षी देखने को मिलते हैं.   

तमन नेगारा नेशनल पार्क, मलेशिया  

यह पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है. यहां कोमोडो ड्रैगन का प्राकृतिक आवास है. पार्क में ऊबड़-खाबड़ द्वीप, प्रवाल भित्तियां और समृद्ध समुद्री जीव हैं.   

कोमोडो नेशनल पार्क, इंडोनेशिया  

कान्हा नेशनल पार्क अपनी बाघों की आबादी के लिए काफी प्रसिद्ध है. यह घना जंगल बारहसिंगा और भारतीय भेड़ियों समेत कई जंगली जानवरों के लिए जाना जाता है. 

कान्हा नेशनल पार्क, भारत