22 Feb 2025

Bankatesh kumar

मनी प्लांट के लिए सुपरफूड है  विटामिन सी, गमले में डालते ही होगा कमाल

26 Feb 2025

Bankatesh kumar

मनी प्लांट का पौधा लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग इसे ऑफिस, ड्राइंग रूम, बालकनी और घर के दरवाजे व खिड़कियों के पास लगा रहे हैं.

मनी प्लांट

लोगों का मानना है कि मनी प्लांट के लगाने से ऑफिस और घर की खूबसूरती बढ़ जाती है. साथ ही मनी प्लांट होने के चलते पॉजिटिविटी भी रहती है.

पॉजिटिविटी

लेकिन मौसम में बदलाव का असर इस पौधे पर भी पड़ता है. गर्मी अधिक पड़ने पर मनी प्लांट की ग्रोथ रूक जाती है. कई बार तो पौधे सूख भी जाते हैं.

पौधे सूख भी जाते हैं

लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप नीचे बताए गए टिप्स को अपनाकर मनी प्लांट के पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.

 हरा-भरा

कई बार देखा गया है कि मनी प्लांट की अच्छी तरह से देखरेख करने पर भी पौधे सूख जाते हैं. ऐसी स्थिति में आप विटामिन सी और विटामिन ई के कैप्सूल से पौधों का इलाज कर सकते हैं.

विटामिन ई

इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी. साथ ही पत्ते की हरियाली भी कायम रहेगी. दरअसल, विटामिन ई में टोकोफेरॉल पाया जाता है, जो पोधों की ग्रोथ में मदद करता है.

पोधों की ग्रोथ में मदद 

साथ ही यह पर्यावरणीय तनावों को भी कम करने का काम करता है. इससे पौधों का विकास तेजी से होता है. अगर आप चाहे, तो फूलों के गमले में भी विटामिन ई के कैप्सूल डाल सकते हैं.

कैप्सूल

 इससे पौधों में तेजी से फूल खिलते हैं और उनकी उम्र भी बढ़ जाती है. इसके अलाव आप विटामिन सी के कैप्सूल का भी इस्तेमाल मनी प्लांट के विकास के लिए कर सकते हैं.

इस्तेमाल

हालांकि, विटामिन सी मनी प्लांट के पौधों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी तत्व नहीं है. लेकिन आप विटामिन सी के कैप्सूल को गमले में डालते हैं, तो यह सुपरफूड की तरह काम करता है.

सुपरफूड