Vivo X200 Series और Vivo X200 Pro हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

14 Dec 2024

Shashank Srivastava

Vivo ने अपने फ्लैगशिप फोन Vivo X200 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन्स को एक साथ लॉन्च किया है.

Vivo फोन लॉन्च

इसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल हैं. आइए इसके बेहतरीन फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं.

क्या है फीचर्स?

Vivo X200 Series मीडियाटेक डायमेंशन 9400 प्रोसेसर से लैस है. यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट का कॉम्पटीटर है.

प्रोसेसर

इसमें 200 MP APO टेलीफोटो कैमरा है. टेलीफोटो हाइपरजूम की मदद से यूजर फोटो की क्वालिटी को बेहतर कर सकता है.

कैमरा

इसके अलावा यूजर्स को 6000mAh की दमदार बड़ी बैटरी भी मिलेगी. मोबाइल पर 4 साल तक Android अपडेट और 5 साल तक के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. 

बैटरी

नए वीवो में यूजर्स को AI का साथ भी मिला है. गूगल जेमिनी के साथ मिलकर कंपनी काम कर रही है जिससे AI नोट्स, सर्किल टू सर्च जैसे तमाम फीचर्स जोड़े जाएंगे.

AI का साथ

Vivo X200 दो स्टोरेज वैरिएंट में मिल रहा है. इसमें 12GB+256GB 16GB+512GB शामिल है. इनकी  कीमत क्रमश: 65,999 रुपये और 71,999 रुपये हैं.

Vivo X200 कीमत

Vivo X200 Pro में 16GB+512GB वैरिएंट है. इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है. इसमें दो कलर ऑप्शन, टाइटेनियम ग्रे और कॉसमॉस ब्लैक शामिल है.

Vivo X200 Pro कीमत

12 दिसंबर से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. वहीं 19 दिसंबर से इसका सेल शुरू हो जाएगा. उसके बाद फ्लिपकार्ट और अमेजन के जरिये ग्राहक खरीद सकते हैं.

कहां होगी खरीदारी?