11 March 2025
Bankatesh kumar
अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. वॉरेन बफेट ने कुछ खास टिप्स दिए हैं.
बॉन्ड्स से सतर्क रहें: स्टॉक की तुलना में बॉन्ड्स अधिक स्थिर लग सकते हैं, लेकिन इनकी वैल्यू करेंसी के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती है, जिससे वे जोखिमपूर्ण हो सकते हैं.
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट: वॉरेन बफेट की रणनीति कहती है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान धैर्य बनाए रखें और लंबी अवधि के निवेश पर फोकस करें.
पहले से प्लानिंग करें: रिटायरमेंट को एक नई शुरुआत की तरह देखें और अपनी वित्तीय योजना को उसी अनुसार तैयार करें.
सही समय पर निकासी करें: जब स्टॉक्स का प्रदर्शन खराब हो, तो वार्षिक निकासी के लिए बॉन्ड्स से पैसे निकालना समझदारी है.
एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें: संपत्तियों के बीच संतुलन बनाए रखना जरूरी है. बफेट की 30 साल की रिटायरमेंट रणनीति के अनुसार, बड़े निवेश के साथ इमरजेंसी फंड भी रखना चाहिए.
परिवार की फाइनेंसिंग: बफेट कहते हैं कि बच्चों को इतना पैसा दें कि वे कुछ भी कर सकें, लेकिन इतना नहीं कि वे कुछ भी न करें.
स्टॉक्स vs कैश: बफेट के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी को जो पैसा छोड़ा है, उसका 10 फीसदी स्टॉक्स में और 10 फीसदी कैश में निवेश किया जाना चाहिए.