2 March 2025
Satish Vishwakarma
दुनिया के सबसे मशहूर निवेशकों में से एक और बर्कशायर हैथवे के CEO वॉरेन बफेट फिलहाल 94 साल के हैं. इतनी उम्र में भी वे फाइनेंस के मामलों में सबसे तेज दिमागों में से एक माने जाते हैं.
ऐसे में, सवाल उठता है कि इतनी उम्र में भी उनका दिमाग इतना तेज कैसे बना हुआ है और वे अब भी स्वस्थ कैसे हैं? आइए जानते हैं कि वे अपने खानपान और रहन-सहन को लेकर कौन सी आदतें अपनाते हैं.
क्या है वॉरेन बफेट की आदतें
वॉरेन बफेट हर दिन 8 घंटे की पूरी नींद लेते हैं. उनका मानना है कि अच्छी नींद से दिमाग तेज रहता है.
पूरी नींद लेना
बफेट रोजाना ब्रिज खेलते हैं. वे कहते हैं कि यह दिमाग की बेहतरीन एक्सरसाइज है.
ब्रिज खेलना
बफेट सिर्फ वही काम करते हैं जो उन्हें पसंद आता है. वे मानते हैं कि खुश रहने से काम भी बेहतर होता है.
पसंद का काम करना
वे दिन का बड़ा हिस्सा किताबें और निवेश से जुड़े लेख पढ़ने में बिताते हैं.
रोज 5-6 घंटे पढ़ाई
वॉरेन बफेट वे कोका-कोला, मैकडॉनल्ड्स और सीज कैंडीज खाते हैं और सब्जियों से परहेज करते हैं.
अनोखी डाइट
बफेट को बर्गर, हॉट डॉग, कुकीज़ और आइसक्रीम बहुत पसंद है.
जंक फूड लव