22 Feb 2025
Bankatesh kumar
27 Feb 2025
Satish Vishwakarma
छावा फिल्म में मराठा साम्राज्य की वास्तुकला को बेहद जीवंत और भव्य तरीके से दिखाया गया है. ऊंचे खंभे, नक्काशीदार दीवारें और शानदार सिंहासन इसे ऐतिहासिक रूप से बेहद आकर्षक बनाते हैं. आइए जानते हैं, फिल्म के सेट की खासियत के बारे में
फिल्म में जो किले और महल बनाए गए हैं, वे असली मराठा स्थापत्य कला की झलक देते हैं. ऐसा लगता है जैसे इन्हें युद्धों और सत्ता की ताकत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हो.
मराठा वास्तुकला
भव्य दरबार, विशाल दरवाजे और मजबूत दीवारें मराठा साम्राज्य की शान और ताकत को बखूबी दर्शाते हैं.
मराठा साम्राज्य की शान
फिल्म में दरबार हॉल का सेट सबसे खास है. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें बैठकर राजनीति और युद्ध की गूंज महसूस की जा सकती है.
दरबार हॉल
दरबार हॉल में बड़े-बड़े लकड़ी के खंभों पर की गई बारीक नक्काशी और सुनहरे रंग की सजावट इसे और भव्य बनाती है.
खंभों पर की गई नक्काशी
फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे ने हर छोटी-छोटी बारीकी का ध्यान रखा है. सागौन और शीशम की लकड़ी से बने ये खंभे भव्यता के साथ-साथ दरबार की गरिमा को भी दिखाता है.
प्रोडक्शन डिजाइन की बारीकियां
दरबार का सिंहासन के पीछे दीवारों पर बनी चित्रकारी में घुड़सवार सेनाएं, कूटनीतिक बैठकें और राजसी जलसे दिखाए गए हैं, जो माहौल को और वास्तविक बनाते हैं.
दरबार का सिंहासन
मूवी में जब विक्की कौशल संभाजी महाराज के रूप में दरबार में प्रवेश करते हैं, तो सेट इस तरह तैयार किया गया है कि प्राकृतिक रोशनी उनकी छवि को और भी प्रभावशाली बना देती है.
संभाजी महाराज