यमुना में जल्द शुरू होगी वॉटर टैक्सी! जानें पूरी डिटेल

24 Feb 2025

Vinayak singh

दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वापसी हुई है, और अब पार्टी का पूरा फोकस यमुना पर है. जल्द ही यमुना में वॉटर टैक्सी देखने को मिलेगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) ने इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव रखा है.

क्या है योजना

NCR प्लानिंग बोर्ड (NCRPB) ने यमुना नदी में वॉटर टैक्सी सर्विस शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. इससे NCR में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नया रूप मिलेगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.

क्या है प्रोजेक्ट में

वॉटर टैक्सी सर्विस दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों को जोड़ेगी, जिससे यातायात में सहूलियत होगी और सफर आसान बनेगा. इससे दिल्ली-एनसीआर में परिवहन का एक नया विकल्प मिलेगा.

कहां चलेगी वॉटर टैक्सी

दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है. इस प्रोजेक्ट से लोगों को वैकल्पिक परिवहन साधन मिलेगा और सड़क यातायात का दबाव कम होगा. इससे भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी.

क्यों है जरूरत

NCRPB के अनुसार, वॉटर टैक्सी सर्विस सौर ऊर्जा या इलेक्ट्रिक मोटर्स से चलाई जा सकती है, जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा. इससे दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी.

कैसे होगा संचालन

अभी तक संभावित रूट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, माना जा रहा है कि वॉटर टैक्सी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद को जोड़ने के लिए शुरू की जा सकती है.

संभावित रूट्स

इस प्रोजेक्ट पर आने वाले खर्चों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अनुमान है कि इस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.

अनुमानित लागत

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली में वापसी की है और रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यमुना का दौरा किया और वहां पूजा-अर्चना भी की थी.

दिल्ली में BJP की वापसी