19 March 2025
Bankatesh kumar
देश में किसान बड़े स्तर पर मछली पालन कर रहे हैं. इससे किसानों की अच्छी कमाई हो रही है. साथ ही केंद्र सरकार भी किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.
प्रोत्साहित
केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इसके तहत किसानों को सब्सिडी दी जाती है.
सब्सिडी
लेकिन आज हम मछली पालन से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिससे मछली पालकों को बहुत फायदा होगा.
मछली पालकों
दरअसल, कई बार मछली पालकों की शिकायत रहती है कि उनके तालाब की मछलियों का वजन तेजी से नहीं बढ़ रहा है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं.
चिंता करने की जरूरत नहीं
अगर किसान मछलियों की देखरेख और खानपान में सुधार करते हैं, तो उनका वजन तेजी से बढ़ने लगेगा. इससे अच्छी कमाई होगी.
अच्छी कमाई
मछलियों का वजन बढ़ाने के लिए तालाब में समय-समय पर खाद डालें. साथ ही तालाब में गोबर या मुर्गे की बीट भी डाल सकते हैं.
मुर्गे की बीट
एक साल के अंदर आप तालाब में 10 से 15 टन गोबर या 6 टन मुर्गी की बीट का घोल बनाकर तालाब में छिड़काव कर सकते हैं.
तालाब
अगर आप चाहें, तो हर महीने भी इस घोल का छिड़काव कर सकते हैं. यह मछलियों के लिए खाद का काम करता है और उनका वजन तेजी बढ़ता है.
वजन तेजी बढ़ता है
आप ग्रास कॉर्प भी मछलियों को खाने में दें. इसके अलावा धान का कोड़ या मूंगफली भी दे सकते हैं. इससे भी वजन तेजी से बढ़ेगा.
मूंगफली