आम से लद जाएगा पूरा पेड़, टिकोले से फल बनते समय जड़ में लगाएं ग्रीस- डीजल का लेप

18 March 2025

Bankatesh kumar

होली के खत्म होते ही गर्मी की शुरुआत हो गई है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने से लू का असर भी देखने को मिल सकता है.ऐसे में आम किसानों को सावधान रहने की जरूरत है.

सावधान रहने की जरूरत

आमूमन देखा गया है कि अचानक तापमान बढ़ने से आम के बाग के ऊपर मिलीबग नाम के कीट के हमले बढ़ जाते हैं. इससे पैदावार प्रभावित होती है.

 पैदावार प्रभावित होती है

यदि समय पर उचार नहीं किया गया, तो आम के मंजर में कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है. इससे पैदावार में गिरावट आती है.

पैदावार में गिरावट

मिलीबग के हमले से आम के बोर और फल गिरने लगते हैं. साथ ही फल का आकार भी छोटा हो जाता है.इससे आम की क्वालिटी पर असर पड़ता है.

आम की क्वालिटी

दरअसल, मिलीबग बाग में मिट्टी से निकलते हैं और पेड़ों की शाखाओं पर एकत्रित हो जाते हैं. फिर फलों और पौधों का रस चूसने लगते हैं.

पौधों का रस चूसने लगते हैं

इसस आम का मंजर सूखने लगता है, जिसके चलते फल पेड़ से नीचे गिरने लगते हैं.मिलीबग आम के पेड़ों की छाल में अंडे भी देते हैं.

 मंजर सूखने लगता है

जब तापमान बढ़ता है तो इस कीट के अंडे लार्वा में बदल जाते हैं. इसके बाद झुंड में ये कीट पेड़ों पर हमला कर देता है.

 पेड़ों पर हमला

ऐसे में किसान मिलीबग कीट के हमले को रोकने के लिए नीम का अर्क का छिड़काव कर सकते हैं. इससे मिलीबग का प्रकोप कम हो जाएगा.

नीम का अर्क

इसके अलावा किसान मिलीबग को पेड़ पर चढ़ने से रोकने के लिए ग्रीस या डीजल में इनसेक्टीसाइड मिलाकर तैयार मिश्रण को पेड़ के चारों ओर लेप कर दें. इससे बाग सुरक्षित रहेगा.

बाग सुरक्षित रहेगा

सर्दी खत्म हो गई है और अब गर्मी का आगमन हो गया है. इसके साथ ही मार्केट में हरी सब्जियों की मांग बढ़ गई है.

हरी सब्जियों की मांग

सफल परीक्षण

More Stories