टॉप 5 इंटरनेशनल  म्यूचुअल फंड

25 March 2025

Pratik Waghmare

शेयर बाजार से लोगों की उम्मीद टूट रही है. लार्ज-कैप, स्मॉल-कैप, फ्लेक्सी-कैप और ELSS जैसे प्रमुख फंड्स भी पिछले एक साल में डबल-डिजिट रिटर्न देने में संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल दौर में भी इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स अच्छा कर रहे हैं.

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड

ग्लोबल फंड्स का औसत रिटर्न 14% रहा. इनमें  निवेश से डाइवर्सिफिकेशन, ग्लोबल ग्रोथ का फायदा, करेंसी (डॉलर), और रिस्क बैलेंस होने का फायदा मिलता है. चलिए ऐसे ग्लोबल फंड्स बताते हैं.

क्या है फायदा

यह फंड ऑफ फंड्स है, जो सीधे स्टॉक्स में निवेश  करने के बजाय, दूसरे म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता  है. इसने 1 साल में 43.69% रिटर्न दिया, फंड का  साइज (AUM) 1,869 करोड़ है, बेंचमार्क NYSE FANG+ TRI है, 2021 से एक्टिव है.

Mirae Asset NYSE FANG

यह एक पैसिव फंड है, जो अपने बेंचमार्क इंडेक्स को फॉलो करता है. इसने 1 साल में 51% का रिटर्न दिया, फंड का साइज (AUM) 869 करोड़ है, बेंचमार्क Hang Seng TRI है, मार्च 2010 से एक्टिव है.

Nippon India ETF

यह भी एक फंड ऑफ फंड्स है, जो सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के बजाय, दूसरे म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करता है. इसने 1 साल में 54.65% का रिटर्न दिया, फंड का साइज (AUM) 1,058 करोड़ है, बेंचमार्क FTSE Gold Mines और ये जनवरी 2013 से एक्टिव है.

DSP World Gold FoF

यह भी फंड ऑफ फंड्स (FoF) है. इसने 1 साल में 97.34% का रिटर्न दिया है, फंड का साइज (AUM) 102.93 करोड़ है, बेंचमार्क Hang Seng TECH TRI है और ये दिसंबर 2021 से एक्टिव है.

Mirae Asset Hang Seng

यह पैसिव फंड है. इसने 1 साल में 64.17% का रिटर्न दिया है, फंड का साइज (AUM) 404 करोड़ है, बेंचमार्क Hang Seng TECH TRI है, दिसंबर 2021 से एक्टिव है.

Mirae Asset Hang Seng TECH ETF