क्या होता मूविंग एवरेज जो बताता है शेयरों का भविष्य

6 March 2025

Tejas Chaturvedi

टेक्निकल एनालिसिस में एक ट्रेडर के लिए मूविंग एवरेज एक रामबाण के जैसे होता है. ये इंडिकेटर कई तरह से इस्तेमाल होता है और सिर्फ शुरुआत में ही नहीं एडवांस स्ट्रेटेजी में भी इसका बखूभी इस्तेमाल होता है. 

मूविंग एवरेज इंडिकेटर

मूविंग एवरेज के मतलब को जाने तो जैसे नाम से पता चलता है ये प्राइस के एवरेज की जानकारी देता है और इसे मूविंग इसलिए बोला जाता है क्योंकि प्राइस के बदलाव के साथ इसमें निरंतर बदलाव होता रहता है

प्राइस एवरेज की जानकारी

जिस तरह से जैसे गणित में किसी भी डाटा का औसत निकाला जाता है उसी तरह से स्टॉक मार्केट में शेयर प्राइस के क्लोजिंग प्राइस के औसत से मूविंग एवरेज इंडिकेटर की गणना की जाती है.

कैसे होती है गणना?

अब इसमें अलग-अलग तरह के मूविंग एवरेज होते हैं Simple Moving Average Exponential Moving Average

2 तरह के मूविंग एवरेज

इंट्राडे में 20-EMA के अधिकतर प्रयोग होता है, इसके साथ ही प्राइस एक्शन को भी ध्यान रखा जाता है.

इंट्राडे में मूविंग एवरेज

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेंड एनालिसिस करना चाहते हैं तो उसके लिए 100-EMA या 200-EMA और इसे Day Chart पर लगाए. यहां पर आप Simple Moving Average का उपयोग कर मार्केट की चाल का अंदाजा लगा सकते हैं.

मूविंग एवरेज का यूज

जब मूविंग एवरेज के ऊपर होता है यानी की अपट्रेंड होता है तो अक्सर मूविंग एवरेज एक सपोर्ट का काम करता है वहीं, जब प्राइस अपने एवरेज से नीचे होता है तो मूविंग एवरेज की लाइन एक रेजिस्टेंस का काम करती है.

 मूविंग एवरेज से सपोर्ट और रेजिस्टेंस की जानकारी 

इसके लिए एक साथ दो या दो से ज़्यादा मूविंग एवरेज का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए क्रॉसओवर का साइन देखा जाता है.

मूविंग एवरेज देता है Buy और Sell का संकेत

इसके लिए एक साथ दो या दो से ज़्यादा मूविंग एवरेज का प्रयोग किया जाता है. मूविंग एवरेज जैसे 9-मूविंग एवरेज, 20-मूविंग एवरेज, 50-मूविंग एवरेज आदि अब इनमे जो मूविंग एवरेज छोटे पीरियड का होता है उसे Fast Moving Average और अगर लम्बे पीरियड के मूविंग एवरेज को Slow Moving Average कहा जाता है.

नए निवेशकों के लिए लाभदायक

ऐसे में अगर Fast Moving Average, Slow Moving Average को नीचे से ऊपर की ओर Cross करता है तो Buy और नीचे से ऊपर क्रॉस करने पर Sell का साइन मिलता है. डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है.

इंडिकेटर लगाने पर और भी बेहतर रिजल्ट