स्टॉक मार्केट में राइट्स इश्यू क्या होता है? 

10 April 2025

Tejas Chaturvedi

यह एक ऐसा तरीका है जिससे कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को छूट वाले दाम पर नए शेयर खरीदने का मौका देती है. इसका मकसद होता है कंपनी के लिए पैसे जुटाना.

राइट्स इश्यू

जब किसी कंपनी को अतिरिक्त पूंजी  की जरूरत होती है, तो वो राइट्स इश्यू लाती है.

राइट्स इश्यू लाने का मकसद

मौजूदा शेयरहोल्डर्स को छूट पर नए शेयर खरीदने का अधिकार मिलता है. इस अधिकार को "Rights" कहा जाता है.

ये कैसे काम करता है?

जैसे कि कारोबार बढ़ाने, कर्ज चुकाने या दूसरी जरूरतों के लिए ऐसा किया जाता है.

राइट्स इश्यू का जरूरत क्यों?

बिना बाहरी निवेशकों को शामिल किए पूंजी जुटा सकती है. इससे मौजूदा शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी भी सुरक्षित रहती है.

 इसके फायदे

कम कीमत में ज्यादा शेयर खरीदने का मौका मिलता है, जिससे उनका निवेश और हिस्सेदारी दोनों बढ़ सकती है.

शेयरहोल्डर्स के लिए मौका

हर 5 शेयर पर आपको 2 नए शेयर खरीदने का अधिकार मिलेगा" — वो भी मार्केट प्राइस से कम भाव पर. 

2:5 का राइट्स इश्यू 

Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.

डिस्क्लेमर