एल्‍गो ट्रेडिंग से कैसे कमाते है मुनाफा, यहां जानें सिंपल फंडा

6 March 2025

Soma Roy

शेयर मार्केट में अक्सर देखा जाता है कि कभी फायदा तो कभी नुकसान का सामना करना पड़ता है, लेकिन टेक्नोलॉजी के जरिए इसे हल किया जा सकता है. इस सुविधा को एल्गो ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है.

टेक्‍नोलॉजी करेगा मदद 

सेबी के नये नियम के तहत खुदरा निवेशक भी एल्गो ट्रेडिंग का फायदा उठा सकते हैं. पहले यह सुविधा सिर्फ बड़े निवेशकों के पास थी.

खुदरा निवेशकों को फायदा 

एल्गो यानी एल्गोरिदम. इसमें कंप्यूटर प्रोग्राम अपने आप शेयर चुनता है और खरीद-बिक्री करता है. सब ऑटोमैटिक होगा. खुदरा निवेशकों के लिए यह सुविधा 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी. 

क्या है एल्गो ट्रेडिंग?

एल्‍गो ट्रेडिंग से शेयरों की ट्रेडिंग और भी आसान होगी. ये सिर्फ सेबी में रजिस्टर्ड ब्रोकर के जरिए ही की जा सकेगी.

ट्रेडिंग होगी आसान 

एल्‍गो ट्रेडिंग में हर ऑर्डर को एक खास ID मिलेगी, ताकि ट्रैक करना आसान हो. साथ ही इसमें समय कम लगेगा.

मिलेगी खास आईडी 

एल्गो ट्रेडिंग में ट्रेड सेकंडों में हो जाते हैं. साथ ही चार्ट का विश्लेषण भी झटपट हो जाता है. इससे एक समय में ज्‍यादा ट्रेड किया जा सकेगा.

चार्ट एनालिसिस सेकंडों में 

इसमें सारा काम ऑनलाइन होता है इसलिए गलती की गुंजाइश न के बराबर होती है. साथ ही ये इंसानों की तरह इमोशन के आधार पर फैसले नहीं लेता है.  

गलती की नहीं गुंजाइश 

एल्गो ट्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने की शुरुआती लागत महंगी लग सकती है, लेकिन एक बार सिस्टम चालू हो जाने के बाद, यह लंबे समय में खर्च बचाएगा. 

खर्च में होगी बचत