04 March 2025
Pratik Waghmare
ब्लू रिसिडेंसी वीजा UAE सरकार ने शुरू किया है जो 10 साल का रेजिडेंसी वीजा है. यह उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सस्टेनेबिलिटी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऐसे लोगों को ये वीजा सम्मान के रूप में दिया जाता है.
ब्लू वीजा वैज्ञानिक, रिसर्चर्स, पर्यावरण संगठनों/कंपनियों से जुड़े लोग, NGOs के मेंबर पर्यावरण कैंपेन के लीडर्स, वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति.
इससे UAE में 10 साल तक रहना का मौका, शीर्ष पर्यावरणीय संगठनों के साथ जुड़ने का अवसर, पर्यावरण नेताओं के विशेष समूह का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.
आवेदन प्रक्रिया के दौरान एक वीजा सेवा शुल्क जमा करना जरूरी होता है. यह शुल्क आवेदन प्रक्रिया के अंतिम चरण में जमा किया जाता है.
ये वीजा उन लोगों को भी मिल सकता है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय सुधार के लिए काम किया है. यदि किसी व्यक्ति ने UAE के बाहर रहते हुए भी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, तो वह इस वीजा के लिए पात्र हो सकता है.
वीजा के लिए पासपोर्ट की कॉपी, UAE में वर्तमान निवास प्रमाण (यदि लागू हो), पर्यावरणीय योगदान से संबंधित प्रमाणपत्र या पुरस्कारों की जानकारी, कार्य अनुभव और परियोजनाओं के डिटेल, पहचान पत्र.
इस वीजा का उद्देश्य UAE को एक स्थायी और ग्रीन नेशन बनाना है. सरकार उन लोगों को मान्यता देना चाहती है जो पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने और जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण नियंत्रण में योगदान दे रहे हैं.