15 March 2025
Tejaswita Upadhyay
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट स्पेसएक्स द्वारा विकसित एक आधुनिक अंतरिक्ष यान है, जिसे कार्गो और क्रू मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है. यह NASA के साथ साझेदारी में विकसित हुआ और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक सप्लाई पहुंचाने में सक्षम है.
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के दो प्रकार हैं – क्रू ड्रैगन और कार्गो ड्रैगन. क्रू ड्रैगन में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए सीटें और लाइफ सपोर्ट सिस्टम होता है, जबकि कार्गो ड्रैगन केवल वैज्ञानिक उपकरण और सामान ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है.
क्रू ड्रैगन और कार्गो ड्रैगन
यह स्पेसक्राफ्ट फिर से उपयोग करने योग्य (Reusable) है, जिससे अंतरिक्ष यात्रा की लागत में कमी आती है. लैंडिंग के बाद इसे फिर से तैयार किया जा सकता है और यह स्पेस इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला माना जाता है.
उपयोग करने योग्य डिजाइन
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ISS से स्वायत्त तरीके से डॉकिंग करने में सक्षम है. इसका एडवांस्ड ऑटोमेटिक डॉकिंग सिस्टम इसे अन्य स्पेसक्राफ्ट की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और कुशल बनाता है.
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ने की क्षमता
स्पेसएक्स और NASA की साझेदारी के तहत ड्रैगन को अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक प्रमुख वाहन के रूप में तैयार किया गया. यह NASA के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम का हिस्सा है और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को लॉन्च करने के लिए उपयोग किया जाता है.
स्पेसएक्स और NASA की साझेदारी
क्रू ड्रैगन में आपातकालीन बचाव प्रणाली (Launch Escape System) लगी है, जो लॉन्च के दौरान किसी भी खतरे की स्थिति में कैप्सूल को रॉकेट से अलग कर सुरक्षित दूरी पर ले जा सकती है.
सुरक्षा और आपातकालीन प्रणाली
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने स्पेस टूरिज्म का भी मार्ग प्रशस्त किया है. स्पेसएक्स ने 2021 में पहली बार आम नागरिकों को अंतरिक्ष में भेजकर एक नया इतिहास रचा. यह भविष्य में स्पेस टूरिज्म के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.
स्पेस टूरिज्म की नई शुरुआत
स्पेसएक्स का लक्ष्य ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए मंगल और चंद्रमा तक इंसानों को पहुंचाने की क्षमता विकसित करना है. यह स्पेस इंडस्ट्री के लिए एक मजबूत, सुरक्षित और सस्ता विकल्प बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
भविष्य की योजनाएं