26 Nov 2024
Shashank Srivastava
सोमवार, 25 नवंबर के दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल ने PAN 2.0 को मंजूरी दे दी है.
मंजूरी के बाद PAN कार्ड होल्डर के कार्ड को QR कोड के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
नए सिस्टम के बाद टैक्सपेयर को आसान और तेज सर्विस मिलेगा. इसके साथ क्वालिटी में भी वृद्धि आएगी.
नए QR कोड वाले पैन कार्ड के लिए सरकार 1,435 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नागरिकों को QR कोड की सुविधा के साथ उनके PAN कार्ड में फ्री अपग्रेड मिलेगा.
PAN 2.0 एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है. यानी पैन कार्ड से जुड़ी सभी गतिविधियां ऑनलाइन होगी.
यह पहले से मौजूद PAN/TAN 1.0 सिस्टम को अपग्रेड करके उनकी गतिविधियों और PAN वेरिफिकेशन सर्विस को एक साथ करेगा.
सिस्टम अभी लागू नहीं हुआ है इसलिए पैन कार्ड होल्डर को अभी कुछ करने की जरूरत नहीं है.
PAN 2.0 को लेकर सरकार की ओर से फिलहाल किसी डेडलाइन की घोषणा नहीं हुई. जब तक आधिकारिक बयान नहीं आता तब तक मौजूदा कार्ड का इस्तेमाल हो सकता है.