क्या होता पाइवट पॉइंट, जो बताता है शेयर कब बेचे-खरीदें

1 April 2025

Tejas Chaturvedi

पाइवट पॉइंट एक टेक्निकल इंडिकेटर है, जिसका उपयोग शेयर बाजार में संभावित सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल्स को पहचानने के लिए किया जाता है.

शेयर बाजार में पाइवट पॉइंट क्या होता है?

 यह पिछले दिन के हाई, लो और क्लोजिंग भाव का एवरेज लेकर निकाला जाता है.

कैसे निकाला जाता है?

अगर शेयर की कीमत पाइवट पॉइंट से ऊपर ट्रेड कर रही है, तो यह बुलिश माना जाता है.

अगर कीमत पाइवट पॉइंट से नीचे तो

अगर कीमत पाइवट पॉइंट से नीचे ट्रेड कर रही है, तो यह बीयरिश हो सकता है.

अगर कीमत पाइवट पॉइंट से ऊपर तो

अगर कोई ट्रेडर दिनभर के उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाना चाहता है, तो वह इन लेवल्स को ध्यान में रखकर खरीदने और बेचने के फैसले ले सकता है.

इंट्राडे ट्रेडिंग में अहम

ट्रेडर्स पाइवट पॉइंट के आधार पर स्टॉप-लॉस और टारगेट सेट कर सकते हैं.

स्टॉप-लॉस और टारगेट सेट करने में मदद

नहीं! पाइवट पॉइंट को अन्य टेक्निकल जैसे मूविंग एवरेज, आरएसआई (RSI), और वॉल्यूम एनालिसिस के साथ मिलाकर देखना चाहिए ताकि ज्यादा सटीक नतीजे मिल सकें

क्या पाइवट पॉइंट अकेले काफी है?

Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.

डिस्क्लेमर