विराट के हाथ में बंधी क्या हैं ये काली चीज, जानें इसकी कीमत और खासियत

10 March 2025

Satish Vishwakarma

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन सिर्फ उनका खेल ही नहीं, उनकी कलाई पर बंधा एक स्पेशल बैंड भी चर्चा में रहा.   

 किंग कोहली का चमकता बैंड

कोहली ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान इस फिटनेस बैंड को पहना. यह उनकी ड्रेस का एक अहम हिस्सा बन चुका था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा.

 हर मैच में विराट के साथ

यह पहली बार नहीं था जब विराट की कलाई पर यह बैंड दिखा. साल 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान भी वे इसे पहने नजर आए थे.   

 पहली बार कब दिखा यह बैंड?

यह कोई साधारण बैंड नहीं, बल्कि एक अमेरिकी कंपनी "Whoop" का फिटनेस बैंड है, जिसकी कीमत करीब 31,800 रुपये है.   

 आखिर यह बैंड इतना खास क्यों? 

इस बैंड में कोई स्क्रीन नहीं होती है. यह केवल यूजर की बॉडी से डेटा कलेक्ट करता है और ऐप के जरिए जरूरी हेल्थ इनसाइट्स देता है.   

 बिना स्क्रीन वाला स्मार्ट बैंड  

यह बैंड हार्ट रेट,  स्टेप्स काउंट , कैलोरी बर्न , स्लीप क्वालिटी , रिकवरी स्टेटस  को ट्रैक करता है. 

 क्या-क्या ट्रैक करता है यह बैंड?  

विराट कोहली के अलावा दुनिया के कई बड़े एथलीट्स भी इसे पहनते हैं, जिनमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम भी शामिल है.   

सिर्फ विराट ही नहीं

कोहली अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं. यह बैंड उन्हें हर पल अपने फिटनेस डेटा और रिकवरी स्टेटस से अपडेट रखता है.  

क्यों पसंद करते हैं विराट यह बैंड?