कबूतरों से हैं परेशान? इन 8 आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

03 April 2025

Soma Roy

अक्‍सर घर की बालकनी, छत या खिड़कियों में कबूतर अपना डेरा डाल लेते हैं. उनकी बीट से न सिर्फ गंदगी होती है, बल्कि इनसे कई बीमारियों के फैलने का भी डर रहता है. अगर आप भी कबूतरों के आतंक से परेशान हैं तो कुछ खास तरीके अपना सकते हैं.

कबूतरों का आतंक

कबूतर चमकती चीजों से डरते हैं. ऐसे में पुरानी सीडी या डीवीडी लें और उन्हें बालकनी पर लटका दें. सूरज की रोशनी में इनकी चमक कबूतरों को भगा देगी.

पुरानी सीडी का कमाल

कबूतरों को तीखी गंध पसंद नहीं होती है. इसलिए काली मिर्च या लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इसकी तेज महक से कबूतर आना कम हो जाएंगे. 

काली या लाल मिर्च

अगर कबूतर बार-बार आ रहे हैं, तो बालकनी या खिड़की पर जाल लगा दें. ये लंबे समय तक राहत देगा. 

जाल का कमाल 

कबूतरों को भगाने के लिए अल्ट्रासोनिक डिवाइस आजमाएं. ये ऐसी ध्वनि पैदा करते हैं, जो इंसानों को सुनाई नहीं देती, लेकिन कबूतरों को परेशान कर देती है. 

अल्ट्रासोनिक डिवाइस

कबूतर वहां आते हैं, जहां खाना मिले. इसलिए उनकी खुराक बंद कर दें और जगह को साफ रखें. क्‍योंकि कबूतर गंदगी में भी डेरा डालते हैं. 

दाना-पानी बंद करें

अगर इन उपायों से काम न बने तो पेस्ट कंट्रोलर की मदद लें. वे कबूतरों को भगाने के लिए खास तकनीक और सामान इस्तेमाल करते हैं. 

पेस्‍ट कंट्रोलर की लें मदद