किचन में है कॉकरोच की भरमार तो अपनाएं ये ट्रिक, होंगे नौ दो ग्‍यारह

02 April 2025

Soma Roy

अक्‍सर घरों में लोग कॉकरोच से परेशान रहते हैं, किचन में तो ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं, बल्कि बीमारियां, एलर्जी और खाने को खराब भी करते हैं. इनसे बचने के लिए छोटे से उपाय बड़े कारगर हो सकते हैं. 

कारगर उपाय

एक चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ी चीनी मिलाएं और इसे उन जगहों पर रख दें, जहां कॉकरोच घूमते हैं. चीनी इन्हें लुभाएगी और बेकिंग सोडा इनके पेट में जाकर रिएक्शन करेगा, जिससे ये फटाफट मर जाएंगे.

बेकिंग सोडा और चीनी 

बोरिक एसिड कॉकरोच का सबसे बड़ा दुश्मन है. ये इन्हें डिहाइड्रेट कर देता है और पलभर में खत्म कर देता है. इसे घर के नम और अंधेरे कोनों में छिड़क दें, जैसे सिंक के नीचे या अलमारी के पीछे. इससे कॉकरोच भाग जाएंगे.

बोरिक एसिड

ये खाने लायक प्राकृतिक पाउडर कॉकरोच के बाहरी कवच को नुकसान पहुंचाता है, जिससे वो सूखकर मर जाते हैं. इसे दरवाजों के पास, किचन की अलमारियों के नीचे या जहां कॉकरोच आते-जाते हैं, वहां छिड़क दें. 

डायटोमेशियस अर्थ 

सिरका कॉकरोच को भगाने के लिए बेस्‍ट है. पानी में सिरका मिलाकर किचन की सतह और फर्श साफ करें. इसकी महक से कॉकरोच दूर भागेंगे. 

सिरका

तेजपत्ते को पीसकर उन जगहों पर रख दें, जहां खाना रखते हैं. इसकी तेज गंध कॉकरोच को पसंद नहीं आती और वो भाग खड़े होते हैं. 

तेजपत्ता 

नींबू की खट्टी महक कॉकरोच को बिल्कुल नापसंद है. पानी में नींबू का रस मिलाकर फर्श पोछें. इससे कॉकरोच दूर भाग जाएंगे.

नींबू का रस